वो बात करो पैदा, तुम अपनी जुबानों मे Lyrics | Wo Bat Karo Paida Tum Lyrics | Bhim Song Lyrics

Admin
0
वो बात करो पैदा, तुम अपनी जुबानों मे Bhim Song Lyrics 
-------------------------------------
Album- 
Singer -   प्रकाशनाथ पाटणकर 
Music by - 
Music Label - 
Release Date - 
----------------------------------
वो बात करो पैदा, 
तुम अपनी जुबानोंमे 

दुनिया भी कहे कुछ है, 
इन भीम दीवानों में 

ईमान की ये दौलत,
 मिलती नहीं महलों में 

ये चीज़ तो मिलती है, 
मुफ़लिस के मकानों में 
गैरों को बना अपना, 
अपनों से मोहब्बत कर 

इन्साफ बराबर कर, 
अपनों में बेगानों में 

गर भीम नहीं होते, 
हम आज कहाँ जाते 

जुल्मों में पले थे हम,
 उभरे है तूफानों में 
बहकायेगा क्या कोई शैतान, 
दलितों को 

हम आग लगा देंगे, 
बर्फीली चट्टानों में 

हक़ अपना बराबर हम, 
अब छीन के ले लेंगे 

है आज भी वो ताकत, 
बूढ़ो में जवानों में 
छोटे को गिराओ ना,
 नजरों से बड़े लोगों 

हीरे भी निकलते है, 
गिट्टी की खदानों में 

हे Superhit भीम गीत YouTube वर ऐका
*जर तुम्हाला अजून कोणत्याही भिमगीतांचे Lyrics पाहिजे असतील तर आम्हाला Instagram वर कळवा!
कॉमेंट मध्ये ही सांगू शकता.
किंवा Suggestion Form भरा.

 आम्ही दिलेली माहिती आवडली असेल तर जास्तीत जास्त शेयर करा जय भीम 💙🙏

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Youtube Channel Image
Jaybhimtalk Subscribe For Ambedkarite News, Content, Songs, Movies and More!
Subscribe